हसनगंज-उन्नाव। खंड विकास अधिकारी की उपस्थिति में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की कार्य योजना के एजेंडे पर सदन में चर्चा कराने के उपरांत कार्य योजना को अंतिम रूप से सर्वसम्मति से एजेंडे को मंजूरी दी गई। क्षेत्र पंचायत सदस्य के कार्य योजना के एजेंडा को मंजूरी देने के लिए ब्लॉक सभागार में सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों प्रधानों एवं ब्लाक प्रमुख के द्वारा ब्लॉक सभागार में एजेंडा पर चर्चा हुई जिस पर सभी विभागों के कर्मचारी उपस्थित होकर अपने-अपने विभाग के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर खंड विकास अधिकारी के द्वारा चर्चा कराई गई जिस पर वहां उपस्थित सदस्यों के द्वारा सभी सदस्यों से अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर प्रश्न भी पूछे गए लेकिन उनका उत्तर सही तरह से देने में कुछ विभाग नाकाम साबित हुए।
सहायक एडीओ पंचायत शैलेंद्र दुबे ने सभी सदस्यों को बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन गरीब परिवारों के नाम सूची 2011 में छूट गए थे उन गरीब परिवारों का नाम जो लिस्ट बनाई गई है उसमें सम्मिलित कर दिए गए हैं और जैसे ही बजट आएगा उन गरीब परिवारों को आवास मुहैया कराया जाएगा और जो मनरेगा के तहत काम करने के इच्छुक अकुशल श्रमिक हैं उन को रोजगार देने का काम किया जाएगा। भारत सरकार की पेयजल योजनाओं की भी जीडीपी योजनाओं के लिए अभी तक 2 बिंदुओं पर प्रकाश और पेयजल पर था लेकिन अब इस जीडीपी को बढ़ाकर लगभग सभी कार्यों को इस योजना के अंतर्गत सम्मिलित किया गया है शौचालय के निर्माण में अभी तक 9876 शौचालयों का निर्माण कराया जा चुका है और शेष जो सूची तैयार की जा रही है उसके तहत जिन परिवारों के शौचालय नहीं बन पाए हैं उन लोगों को शौचालय बनवा कर लाभ देने का काम किया जाएगा और अभी जनगणना का कार्य सभी ग्राम स्तर पर शुरू होने जा रहा है जिसमें सभी सदस्य अपने-अपने क्षेत्रों में जिन परिवारों के शौचालय नहीं बन पाए हैं जनगणना में उस बिंदु पर जरूर काम करें।
क्षेत्र पंचायत सदस्य की बैठक में ब्लाक प्रमुख पुष्पा देवी, ब्लाक प्रमुख पति कौशलेंद्र प्रताप, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर सिद्धार्थ श्रीवास्तव, सहायक समाज कल्याण सुनील कुमार, पशु चिकित्सा अधिकारी शिवनारायण, शिक्षक ब्लॉक अध्यक्ष शशांक भूषण तिवारी, सीडीपीओ बीना मिश्रा एवं प्रधानों में राणा संग्राम सिंह, राजेश सिंह, नीरज कुमार, अजय दीक्षित, राकेश कुमार आदि प्रधान सहित सभी बीडीसी सदस्य उपस्थित रहे।