लखनऊ। राजधानी लखनऊ के प्रतिष्ठित चौक क्षेत्र के कोनेश्वर महादेव मंदिर में 27 फरवरी से भगवान भोलेनाथ के विभिन्न लीला प्रसंगों को मूविंग झांकी के माध्यम से दर्शन होंगे। श्री कोनेश्वर महादेव प्रबंधक समिति के अनिल कपूर ने बताया कि मंदिर का जीर्णोद्धार चल रहा है। 27 को इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा। इसके बाद प्रतिदिन भगवान भोलेनाथ की लीला को मूविंग झांकी के माध्यम से लोगों को दिखाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मूविंग झांकी के माध्यम से देशी-विदेशी पर्यटकों को आसानी से शिव के प्रसंग को समझाए जाएंगे। लाइट एंड साउंड के माध्यम से दृश्यों को सजीव बनाया गया है। इसमें शिव बारात, समुद्र मंथन, गंगावतरण, अमरनाथ गुफा अर्धनारीश्वर, सहित 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन होंगे। समिति के राजीव मेहरोत्रा ने बताया कि वेबसाइट के माध्यम से विश्व भर को जोड़ा जाएगा तथा डिजिटल बुकिंग के माध्यम से देशभर के लोग बुकिंग करा सकेंगे। उन्होंने बताया कि मंदिर समिति द्वारा सामूहिक विवाह समारोह में सहयोग किया जाता है। उन्होंने बताया कि मंदिर में योग की क्लास भी चलाई जाएंगी।