पुरवा-उन्नाव। नशेबाज बारातियों के हुड़दंग को जब जनातियों ने रोकने व समझाने लगे तभी दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और मारपीट हो गयी। गुस्साए बाराती व रिश्तेदार बिना भंवरी के बारात वापस लेकर चले गए। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाया, लेकिन बाराती तैयार नहीं हुए।
कोतवाली के महरामऊ निवासी महेंद्र कुमार स्व0 छोटेलाल ने बताया कि 26 फरवरी को उसकी बहन रानी का विवाह पुरन्दरपुर निवासी उमेश कुमार पुत्र पुरुषोत्तम के साथ होना था। घर में बारात की तैयारियां चल रही थीं। नाते रिश्तेदार बारात की व्यवास्था के लगे थे। घर में मंगलगीत हो रहे थे। देर शाम पुरन्दरपुर से उमेश अपनी बारात लेकर गांव पहुंचे। जनवासे से देर रात बारात अगवानी के लिए चली तो उसमें कई बराती नशे में थे, जिनके द्वारा द्वारचार व खाने के समय महिलाओं से बत्तमीजी की शिकायत मिलने पर महेंद्र उनको समझाने गया तो बारातियों ने उसकी धुनाई कर दी। इसी बीच दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी। किसी तरह ग्रामीणों ने मामले को शांत कराया लेकिन घर वाले नहीं माने और दूल्हे को वहीं छोड़कर जनवासे से बारात लेकर वापस चले आये। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पुलिस ने दोनों पक्षों को बैठाकर समझाया। लेकिन वर पक्ष के लोग शादी करने को तैयार नहीं हुए।