चित्रकूट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि बुंदेलखंड को विकास के एक्सप्रेसवे पर ले जाने वाला बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे इस क्षेत्र के जन जीवन को बदलने वाला सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि करीब 15 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला ये एक्सप्रेसवे यहां रोजगार के कई अवसर लाएगा और यहां के सामान्य जन को बड़े-बड़े शहरों जैसी सुविधा से जोड़ेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को चित्रकूट में करीब 15 हजार करोड.रूपये की लागत से बनने वाले 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की बटन दबाकर आधारशिला रखी। उत्तर प्रदेश सरकार बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रही है, जो चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर और जालौन जिलों से गुजरेगा. यह एक्सप्रेसवे बुंदेलखंड क्षेत्र को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते से जोड़ेगा, साथ ही बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
उप्र सरकार की प्रशंसा करते हुये प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ”योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार एक्सप्रेस गति से काम कर रही है।” उन्होंने कहा कि पहले एक्सप्रेस वे बड़े शहरों जैसे दिल्ली और मुंबई में होते थे लेकिन अब चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया ऐसे ऐसे इलाको के लोग भी एक्सप्रेस वे का लाभ उठा पायेंगे।
उन्होंने कहा कि यह आधुनिक आधारभूत ढांचा यहां नये उदयोगो उदयमों को विकसित करेगा। यह संयोग ही है कि पिछले साल फरवरी में ही उप्र रक्षा गलियारे का शिलान्यास करने के लिए उन्होंने यहां आने का मौका मिला था और इस साल बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का शिलान्यास हो रहा है।