लखनऊ। नगराम के हरदोइया नहर रेगुलेटर पर वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार चोरहापुर निवासी दिनेश हड़बड़ा कर गिर गया। इससे उसका पैर फ्रैक्चर हो गया। बाइक पर उसकी भतीजी अर्चना भी सवार थी। चेकिंग के दौरान युवक के घायल होने की जानकारी पाकर बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां एकत्र हो गए। नाराज ग्रामीणों ने पुलिस को चारों तरफ से घेर लिया और पथराव शुरू कर दिया।
बवाल बढ़ता देख कई थानों की पुलिस बुला ली गई। इस बीच ग्रामीणों ने नगराम हरदोइया मार्ग पर आगजनी कर जाम लगा दिया। हंगामे और बवाल की जानकारी मिलने पर एसएसपी ने एसपी ग्रामीण को मौके पर भेजा। पुलिस ने पथराव कर रहे ग्रामीणों पर लाठी चार्ज कर उन्हें खदेड़ दिया। इसके बाद मामला शांत हुआ। बवाल की आशंका के मद्देनजर हरदोईया बाजार में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस के मुताबिक बुधवार शाम को दिनेश भतीजी अर्चना को सिठौली गांव से बाइक पर बिठाकर घर वापस जा रहे थे।
इस दौरान पुलिस को वाहन चेकिंग करता देख दिनेश ने भागने की कोशिश की और अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया। हादसे में दिनेश का दायां पैर फ्रैक्चर हो गया और अर्चना भी घायल हो गई। ग्रामीणों ने दोनों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद देखते ही देखते ही देखते पूरे गांव में यह बात फैल गई कि पुलिस की वजह से दिनेश घायल हुआ है। पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण वहां एकत्र हो गए और मिला बोल दिया। पथराव में पांच-छह पुलिसकर्मी घायल हो गए। लाठीचार्ज में ग्रामीण भी घायल हुए हैं।