कहा, भड़काऊ भाषण देने वाले नेताओं का हो लाइव नार्को टेस्ट
लखनऊ। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार को राजधानी लखनऊ में कहा कि दिल्ली में हुआ दंगा सुनियोजित साजिश का परिणाम है। दंगे कराने के लिए बाहरी लोग बुलाए गए थे। एक पत्रकार वार्ता में संजय सिंह ने कहा, दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भी दिल्ली का माहौल खराब करने की कोशिश की गई थी। लेकिन उस समय कामयाब नहीं हुए थे। दिल्ली सरकार पीड़ितों की हरसंभव मदद करने का प्रयास कर रही है। आर्थिक सहायता से लेकर घायलों को मुफ्त इलाज देने की भी सुविधा दी जा रही है। दिल्ली में वकील के ऊपर गोली चली। छात्र पर गोली चली, और अब फिर दिल्ली की जनता पर गोली चलाई गई। 200 राऊंड गोलियां चलाई गई हैं। दंगो से दिल्ली में भय का माहौल बना दिया है। इतना सब होने के बाद भी कपिल मिश्रा भड़काऊ बयानबाजी करते हुए शांति मार्च निकाल रहे हैं।
सांसद संजय सिंह ने कहा कि भड़काऊ भाषण देने वाले नेताओं का लाइव नार्को टेस्ट कराया जाए। मामले की जांच फास्ट ट्रैक कोर्ट से हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज से कराई जाए। प्रेसवार्ता के बाद संजय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, मुख्य प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी की मौजूदगी में केकेसी डिग्री कॉलेज के असिस्टेन्ट प्रोफेसर दिवाकर यादव, हाइकोर्ट की अधिवक्ता एवं समाजसेवी मनीषा शर्मा त्रिवेदी सहित कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली