लखनऊ:- स्कूल की तस्वीर हम लोगों के साथ मिलकर बदलने के लिए तैयार है। स्कूल की कायाकल्प के लिए लोग सामने आए हैं। लोगों ने रुचि दिखाई है, स्कूल को गोद लिया है। 4 और 5 मार्च को राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट में कॉन्क्लेव का आयोजन है। जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे और समापन समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल शामिल होंगी। देश और दुनिया की बड़ी कंपनियां आ रही है। कई विभाग मिल कर कायाकल्प को आगे बढ़ाएंगे। स्थिति बेहतर हो इसलिए फाउंडेशन लर्निंग कोर्स कराया जा रहा है। देश का सबसे बड़ा ट्रेनिंग प्रोग्राम निष्ठा टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम चल रहा है। आईसीआईसीआई फाउंडेशन, श्री अरविंदु सोसाइटी, allahabad bank, माइक्रोसॉफ्ट, icare समेत कई कंपनियां कल होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगी। अभी सचिव और डायरेक्टर अलग-अलग बैठते हैं। अक्सर दोनों की ज़रूरत होती थी, दिक़्क़त आती थी, कई असुविधाओं को देखते हुए इलाहाबाद से लखनऊ शिफ्ट करने की बात है। कुछ वकीलों ने डिप्टी सीएम से मिल कर शिफ्ट नही करने की मांग की थी, कोई कन्फ्यूजन नही है, बातचीत करेंगे। डिप्टी सीएम का क्षेत्र है, लखनऊ में अभी कोई बिल्डिंग भी नहीं है, हम लोग देख रहे हैं।।