लखनऊ। राजधानी का विकास भवन अब आईएसओ प्रमाणित हो चुका है। मंगलवार को लखनऊ के मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल ने जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश को ISO का सर्टिफिकेट सौंपा। इसके साथ ही लखनऊ विकास भवन प्रदेश का पहला ऐसा कार्यालय बन गया है जिसने यह उपलब्धि हासिल की है। विकास भवन को यह सर्टिफिकेट सरकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और एक ही स्थान पर जनता की तमाम समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण समाधान के लिए मिला है।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह खुशी की बात है कि विकास भवन का आईएसओ प्रमाणीकरण हुआ है। यह प्रमाण पत्र अगले तीन वर्ष के लिए दिया गया है। दो वर्ष बाद विकास भवन की सेवाओं का दूसरा सर्वे होगा। विकास भवन में 20 सरकारी विभागों कार्यालय स्थापित हैं। विकास भवन को यह सम्मान हमारे विकास कार्यों की प्राथमिकता, क्रमबद्ध व व्यवस्थित जन सुनवाई और जन समस्याओं के समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए मिला है। अभिषेक प्रकाश ने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि इसका लाभ सभी नागरिकों व योजनाओं के लाभार्थियों तक पहुंचे।
लखनऊ की 3 तहसीलों को मिला चुका है ISO सार्टिफिकेट
जिलाधिकारी ने बताया कि इसके पहले ही लखनऊ जनपद की 3 तहसीलों को आईएसओ सर्टिफिकेट मिल चुका है। हमारा प्रयास है कि जनपद की अन्य तहसीलों का भी आईएसओ सर्टिफिकेशन कराया जाए। ताकि जनता को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके।