लखनऊ। पूरे सूबे में 8 मार्च से 22 मार्च तक पोषण पखवाड़ा मनाया जायेगा। इस पखवाड़े की थीम पुरुष सहभागिता रखी गयी है। इस दौरान पोषण संबंधी जन आन्दोलन गतिविधियों का आयोजन समुदाय में किया जायेगा। इस सम्बन्ध में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के निदेशक शत्रुघ्न सिंह ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों एवं सभी मुख्य विकास अधिकारियों को पत्र जारी किया है।
पत्र के अनुसार इस पखवाड़े में वंचित परिवारों तक पहुंच बनाना, गृह भ्रमण को पखवाड़े का आधार बनाना, परिवार के वरिष्ठ सदस्य जिसमें पुरुष भी शामिल हों उनसे गृह भ्रमण के दौरान अवश्य संपर्क करने पर जोर रहेगा। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा गृह भ्रमण सामुदायिक गतिविधियाँ, आशा कार्यकर्ता द्वारा महिला बैठक तथा ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवसों का आयोजन किया जायेगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेन्द्र दुबे ने बताया कि पखवाड़े में हर दिन अलग गतिविधि का आयोजन होगा। पखवाड़े की गतिविधियों का कैलेण्डर शासन द्वारा जारी कर दिया गया है। पखवाड़े के दौरान विभिन्न विभागों के सहयोग से अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। पंचायती राज विभाग पुरुष सहभागिता बढ़ाने के लिए पोषण गोष्ठी, व्यंजन प्रतियोगिता , बैठक व रैली का आयोजन कर विजेताओं को पुरस्कार वितरण करेगा।