हसनगंज-उन्नाव। माता मंगला देवी क्रिकेट टूनामेंट प्रतियोगिता में हसनगंज व डाक्टर खेडा टीम के बीच फाइनल क्रिकेट मैच खेला गया। जिसमे पीठाधीश्वर अशोक महाराज पहुंचकर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई कर विजेता टीम को पुरस्कृत व शील्ड देकर सम्मानित किया। हसनगंज टीम ने ट्रास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 16 ओवर में 202 रन बनाए। मैन आफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज गगन को चुना गया विजेता टीम को 11 हजार व उप विजेता डाक्टर खेडा टीम को सात हजार का इनाम दिया गया। मंगलवार को हसनगंज ब्लाक के अंतर्गत रामपुर अखौली ग्राम पंचायत में स्थित माता मंगला देवी क्रिकेट टूनामेंट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें पीठाधीश्वर अशोक महराज ने क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। फाइनल मैच हसनगंज टीम व डाक्टर खेडा के बीच खेला गया।
हसनगंज पहले बल्लेबाजी करते हुए गगन 36, भोला 8, योगेश 38, गोनी 41, रैना 45, 16 ओवरों में 202 रन बनाए। वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी डाक्टर खेडा टीम के खिलाड़ी किन्दू 11, दीपेंद्र 63, विजय 20 सुशील 6, हिमांशु 6, करन 11, बालेन्द्र 35 पूरी टीम 16 ओवर खेलकर मात्र 172 रन बनाकर आल आउट हो गई। हसनगंज टीम से सबसे ज्यादा विकेट व रन बनाने वाले गगन को मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज चुना गया हसनगंज टीम विजेता को 11 हजार रुपये का पुरुस्कार व शील्ड देकर पीठाधीश्वर अशोक महराज ने दिया। वही उप विजेता टीम रही डाक्टर खेडा टीम को सात हजार रुपए देकर प्रोत्साहित किया। क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजक आशीष यादव, रिंकू यादव कृष्ण मोहन, लखन, मनीष अनिल सोनू, भोला, ग्रामीण उपस्थित रहे।