उन्नाव। सैनिकों के पुर्नवास को लेकर लगातार यह मांग की जा रही थी कि उनके आश्रितों एवं सैनिको को सीएसडी कैन्टीन की व्यवस्था की जाये ताकि उन्हे व उनके परिवार को सहूलियत मिल सके। सैनिकों द्वारा यह मांग बीते बीस वर्षों से की जा रही थी। सरकारे आयी और चली गयी लेकिन देश सेवा में तत्पर रहने वाले उन सैनिकों की सुनवाई के लिए लगभग दो दषक बीत जाने के बाद जब उनकी मांग मान ली गयी तो कही न कही सैनिकों में खुषी की लहर है तो वहीं दूसरी ओर उनके परिवार के लोगो ने भी धन्यवाद ज्ञापित किया है। जिला सैनिक कल्याण पुनर्वास अधिकारी स्क्वाड्न लीडर मधु मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के पूर्व सैनिकों एवं आश्रितों की विगत 20 वर्षों से चली आ रही सी0एस0डी0 कैन्टीन की सुविधा उपलब्ध कराये जाने सम्बन्धी मांग आज पूरी हो गयी।
सैनिकों एवं जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नावास अधिकारी के अथक प्रयास से सी0एस0डी0 कैन्टीन एन0सी0सी0 परिसर उन्नाव में खुल गयी है। जो जनपद के पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिए बहुत बडी उपलब्धि है। वयोवृद्ध पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को दैनिक उपयोग का सामान लेने कानपुर अथवा लखनऊ किराया लगाकर जाना पड़ता था। जो अत्यन्त कष्टप्रद एवं खर्चीला होने के साथ साथ समय का भी नुकसान होता था। ऐसे में अब वह अपने जनपद में ही सी0एस0डी0 कैन्टीन में आसानी से सामान खरीद सकेंगे।