नेपाल के 30 न्यायिक अधिकारियों के एक समूह ने अदालती प्रबंधन और न्याय प्रशासन में सूचना प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से अपना कौशल बढ़ाने के लिए भारत में सात दिनी विशेष प्रशिक्षण शुरू किया है। पाठ्यक्रम के पहले बैच का हिस्सा रहे इन अधिकारियों ने सोमवार को राजस्थान के जोधपुर स्थित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में यह प्रशिक्षण शुरू किया।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम विशेष रूप से नेपाल सरकार के अनुरोध पर तैयार किया गया है जो भारतीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग (आईटीईसी) कार्यक्रम द्वारा समर्थित है। यहां स्थित भारतीय दूतावास ने बताया कि नेपाल के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायिक अधिकारियों का दूसरा बैच 23 से 29 मार्च तक प्रशिक्षण शुरू करेगा।