लखनऊ। खुर्रमनगर चौराहे के पास तेज रफ्तार कार सवार महिला ने राहगीरों को टक्कर मारकर घायल कर दिया। हादसे के बाद भाग रही महिला का लोगों ने पीछा किया। रिंग रोड स्थित कल्याणपुर मोड़ के पास पुलिस ने उसे घेरकर पकड़ लिया। उसे इंदिरानगर थाने लाया गया। पुलिस का कहना है कि महिला का ब्लड प्रेशर बढ़ गया था। जिससे हादसा हुआ। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, निशातगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार सवार महिला ने एक साइकिल सवार को उड़ा दिया। भागने की फिराक में महिला ने आगे जा रहे बाइक सवार को टक्कर मारी। लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और उसका पीछा किया।
कार का पीछा करने वाले आशीष ने बताया कि महिला ने रिंग रोड पर पैदल जा रहे एक युवक को भी टक्कर मार दी। महिला ने कार नहीं रोकी लेकिन कल्याणपुर मोड़ के पास पुलिस की मदद से उसे दबोच लिया गया। पुलिस कार समेत थाने ले आई। पकड़ी गई महिला जानकीपुरम सहारा स्टेट निवासी शैलेन्द्र कुमार पाठक की पत्नी मीनाक्षी त्रिपाठी हैं। पुलिस का कहना है कि दवा खाने के कारण उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया था। जिससे कार अनियंत्रित हो गई।
लोगों ने बताया कि कार सवार मीनाक्षी ने कई लोगों को टक्कर मारी है। जिसमें बाइक सवार अमित, राहुल और गोलू सोनी समेत पांच लोग हैं। कार का बोनट खून से सना हुआ था। लोगों ने का कहना है कि सम्भवत: वह नशे में थी। फिलहाल, पुलिस का कहना है कि इस मामले में देर रात किसी ने कोई मुकदमा नहीं दर्ज कराया है।