लखनऊ । चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस पूरी दुनिया में अपना पैर पसार चुका है। दुनिया के 80 देशों में इस वायरस का प्रचंड तांडव देखने को मिल रहा है। कोरोना वायरस को लेकर दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है भारत में कोरोना का संक्रमण पहली बार केरल में सामने आया था। सरकार कोरोनावायरस से निपटने के लिए जारी सरकारी प्रयासों के साथ भारत में अलर्ट जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाहर से आने वाले पर्यटकों कि जांच हर हवाई अड्डों पर स्केन मशीन के जरिए शुरू कर दी है। कोरोना वायरस से पॉजिटिव लोगों को उनके स्वदेश का रुख कर दिया जा रहा है। इन सबके बावजूद बढ़ते खौफ के बीच दिल्ली में एक और पॉजिटिव मरीज मिला है। इसके साथ देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 31 हो गई है।
इस बढते संक्रमण से बचने के लिए पूरा देश दुआ कर रहा है। तो वहीं शुक्रवार को मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने जुमे नमाज से पहले कोरोना वायरस से बचने के लिए लोंगों को जागरूक किया। साथ ही लखनऊ के ऐशबाग सहित शहर के तमाम मस्जिदोॆ में देश व दुनिया में कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाने के लिए दुआ मांगी। जिसके बाद कोरोना वायरस से बचने के लिए मजहबी तोर पर किन किन दुआओं को पढ़ा जाए इसके बारे में भी बताया, और इस जानलेवा वायरस के बारे में मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने लोगो को जागरूक किया।
इस समय कोरोना वायरस जैसी गम्भीर बीमारी जिसके चपेट में भारत भी आता नजर आ रहा है। जो केन्द्र सरकार के लिए बढ़ती चुनौती और परेशानी का सबब बन चुका है। हालांकि सरकार के द्वारा एहतियात बरता जा रहा है। मुसलमानों ने सच्चाई के रास्ते पर चलने और देश की अखंडता के लिए हाथ उठाए। देश और प्रदेश में सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम करने और कोरोना वायरस से समस्त नागरिकों की रक्षा की दुआ मांगी गई