लखनऊ । परिवहन निगम कर्मचारियों की होली से पहले वेतन की मांग को अफसरों ने गंभीरता से लेते हुए 50 हजार कर्मियों को राहत दिया है। निगम प्रशासन ने शुक्रवार को नियमित कर्मियों को बकाया मंहगाई भत्ते से पांच हजार रुपये और वहीं संविदा कर्मियों को दो हजार रुपये एडवांस के तौर पर दिया जाएगा। इस संबंध में वित्त नियंत्रक सुनीता आदित्य ने प्रदेश भर के अफसरों को दिशा निर्देश भेज दिया है।
परिवहन निगम अपने नियमित, मृतक आश्रित और सेवानिवृत कर्मियों को होली से पहले मंहगाई भत्ते का बकाया देने की घोषणा की है। होली के पहले यह घोषणा रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश महामंत्री गिरीश मिश्र के प्रस्ताव पर हुआ। जिसमें एक जुलाई 2017, एक जनवरी 2018 व एक जुलाई 2018 का क्रमश पांच, सात व नौ प्रतिशत मंहगाई भत्ते में से अधिकतम पांच हजार दिया जाएगा।
वहीं संविदा कर्मियों को फरवरी माह में मिलने वाले वेतन से एडवांस के तौर पर दो हजार रुपये देगें। जोकि वेतन में से बाद में काट लिया जाएगा। आठ, नौ व दस मार्च को छुट्टी होने की वजह से सात मार्च को नियमित व संविदा कर्मियों को छह मार्च को होने वाली आय में से पैसा दिया