नई दिल्ली । कुछ दिनों से फिल्मी गलियारों में सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वाटेंड भाई’ और अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ के क्लैश की बात हो रही है। दरअसल, दोनों फिल्में ईद के समय पर एक दूसरे से टकराने वाली है, जिससे दोनों फिल्म के कलेक्शन पर असर पड़ेगा। वहीं, अक्षय कुमार और सलमान खान दोनों की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती है तो यह क्लैश बॉलीवुड के लिए काफी अहम है।
हालांकि, अब इन दोनों फिल्मों के क्लैश में एक हॉलीवुड फिल्म की भी एंट्री हो गई है, जो उसी दौरान रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज से दोनों फिल्मों के कलेक्शन पर असर पड़ सकता है। इस फिल्म का नाम है ‘फास्ट फ्यूरस-9’। फास्ट फ्यूरस फ्रैंचाइजी की सभी फिल्मों को भारत में अच्छा रेस्पॉन्स मिला है, ऐसे में इस फिल्म को देखने में भी लोग काफी उत्सुक हैं।
खबरें हैं कि फिल्म ईद यानी 22 मई को रिलीज हो सकती है और फिल्म मेकर्स रिलीज डेट को बदलने के लिए राजी नहीं है। अगर फास्ट फ्यूरस भी ईद के मौके पर रिलीज होती है तो भारतीय बॉक्स ऑफिस पर तीन फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। सलमान खान और अक्षय कुमार की दोनों फिल्में अलग अलग जौनर की फिल्म लग रही है और दोनों के अच्छी फैन फॉलोइंग है।
हालांकि, अक्षय कुमार इस क्लैश से बेफिक्र हैं। उन्होंने फिल्म क्लैश को लेकर कहा है, ”मैं इसके बारे में जानता हूं। लेकिन यह मेरे करियर का कोई पहला क्लैश नहीं है। वहीं, मैं इस बात को भी जानता हूं कि यह करियर का आखिरी क्लैश भी नहीं है। जिस हिसाब से इंडस्ट्री में फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं, उस हिसाब से शुक्रवार की संख्या काफी कम है। ऐसे में क्लैश होना तय है। जब दो बड़ी फ़िल्में आपस में टकराती हैं, तो ज्यादा बातें होती हैं। लेकिन यह काफी स्वाभाविक है।’