लखनऊ। मोबाइल लूट की घटना सूचना पर सरोजनी नगर पुलिस ने नाकाबंदी कर लूटेरों को गिरफ्तार किया। वहीं ए एस पी दीपक कुमार का कहना है कि बंथरा थाना क्षेत्र में हुई लूट की सूचना पर सरोजनी नगर पुलिस ने लुटेरों को आत्मसमर्पण करने को कहा लेकिन लुटेरों ने फायरिंग शुरू कर दी, पुलिस ने जवाबी फायर करते हुए लुटेरों को धरदबोचा।
एसीपी दीपक कुमार का बयान।
थाना बंथरा क्षेत्र में 1 मोबाइल लूट की सूचना मिली थी जिसको लेकर नाकाबंदी की जा रही थी तभी बंथरा और सरोजनीनगर थाना को सूचित किया गया और लुटेरों का पीछा किया गया लुटेरों को चारों तरफ से घेराबंदी कर रोका गया तो उन्होंने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी जिसमें 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए जवाबी फायरिंग में पुलिस ने दो लुटेरों को मारी गोली दोनों लुटेरों के पैर में लगी गोली पुलिस ने दोनों लुटेरों को पकड़ा।लूटेरो के पास से 2 नाजायज़ तमंचा और लूट की मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा साथ में रहे दो लुटेरे मौके से फरार हो गए कल भी नहीं लुटेरों ने बंथरा क्षेत्र से मोटरसाइकिल लूट कर फरार हुए थे घायल लूटेरो को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ से प्रथम उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया है दोनों लुटेरों से पूछताछ की जा रही है और भी घटनाएं खुलकर सामने आएंगी और बाकी दो लुटेरों के पीछे टीम लगा दी गई है जिस पर बहुत ही जल्द पुलिस सफलता पाएगी।