नई दिल्ली। नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय शेयर बाजार में होली से एक दिन पहले जैसे भूचाल सा आ गया है। खबर लिखे जाते समय BSE का Sensex 2150.14 अंक यानी 5.72% की गिरावट के साथ 35,426.48 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, NSE का निफ्टी भी 616.25 अंक यानी -5.61% टूटकर 10,373.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
खबर लिखे जाते समय Sensex में शामिल शेयरों में सबसे अधिक गिरावट ONGC (14.08 फीसद), रिलायंस इंडस्ट्रीज (10.71 फीसद), इंडसइंड बैंक (8.78 फीसद), टाटा स्टील (8.03 फीसद), आईसीआईसीआई बैंक (7.60 फीसद) और टीसीएस 6.67 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।
सभी Sectoral Index लाल निशान में, मेटल में जबरदस्त गिरावट
सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें तो निफ्टी मेटल में सबसे अधिक 7.28 फीसद की गिरावट देखी गई। वहीं निफ्टी मीडिया में 7.12 फीसद, निफ्टी प्रइवेट बैंक में 6.21 फीसद, निफ्टी बैंक में 6.09 फीसद, निफ्टी पीएसयू बैंक में 5.49 फीसद और निफ्टी रियल्टी में 4.52 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार करते नजर आए।
Yes Bank के शेयरों में दिखी तेजी
शेयर बाजार में आए भूचाल के बावजूद Yes Bank के शेयर जबरदस्त उछाल के साथ कारोबार करते नजर आए। खबर लिखे जाते समय यस बैंक के शेयर 29.10 फीसद की तेजी के साथ 20.85 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा हिस्सेदारी खरीदे जाने और RBI द्वारा बैंक के ग्राहकों को दिए आश्वासन का प्रभाव इस संकटग्रस्त बैंक के शेयरों पर देखा गया। RBI ने ट्वीट कर सभी बैंकों के ग्राहकों को आश्वस्त किया था कि बैंकों में उनके पैसे सुरक्षित हैं।