लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने दो तस्करों से 290 ग्राम सोना बरामद किया है। इस सोने की कीमत 13.13 लाख रूपये बताई जा रही है। बता दें दोनों तस्कर बैंकॉक से विमान संख्या डब्ल्यूई-333 में लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे थे।
गोरखपुर निवासी जय प्रकाश यदुवंशी और संत कबीर नगर के प्रवीण कुमार यादव बैंकॉक से गखनऊ पहुंचे। जब दोनों इमिग्रेशन के बाद कस्टम प्रक्रिया से गुजर रहे थे, तभी सुरक्षाकर्मियों का शक गहराया। दोनों के सामान की जांच की गई।
जांच के दौरान जय प्रकाश के मोबाइल फोन के कवर में प्लेट के रूप में और प्रवीण कुमार यादव की जिंस में छह सोने के बटन मिले। दोनों से पूछताछ की गई तो पता चला कि दुबई के विमानों पर कस्टम की कड़ी निगरानी के कारण तस्करी के लिए बैंकॉक के रास्ते से सोना लाया गया। सोने को जब्त करके दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।