नई दिल्ली। ईरान में तेजी से पांव पसार रहे कोरोना वायरस के बीच भारत ने वहां फंसे अपने नागिरकों के पहले बैच को निकाल लिया है। सोमवार रात भारत से रवाना हुआ एयरफोर्स का सी-17 ग्लोबमास्टर 58 लोगों को लेकर तेहरान से गाजियाबाद के हिंडन वायु सेना स्टेशन पर पहुंचा।
एयरफोर्स का सी-17 ग्लोबमास्टर विमान ने हिंडन एयरबेस से सोमवार रात 8.30 बजे उड़ान भरी थी और भारतीय नागरिकों को लेकर मंगलवार सुबह हिंडन एयरबेस पर लौटा। ईरान से जिन 58 भारतीयों को भारत लेकर आया उनमें 25 पुरुष, 31 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं।
ईरान से आए सभी नागरिकों की जांच के लिए क्वारंटीन (अलग स्थान) समेत अन्य चिकित्सा सुविधाएं स्थापित की गई हैं। इंडियन एयरफोर्स के मुताबिक ईरान से लौटे भारतीय नागरिकों को हिंडन में क्वारंटीन में रखा जाएगा। भारतीय वायुसेना ने जरूरी मेडिकल प्रोटोकॉल ऐक्टिव कर दिया है और नागरिकों की देखभाल और सहायता के लिए आवश्यक सुविधाएं प्रदान की हैं।