नई दिल्ली। पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में मौसम के तेवर तीखे हो गए हैं। उत्तराखंड के बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के साथ ही पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और बारिश से जनजीवन प्रभावित है। गुरुवार को गंगोत्री, यमुनोत्री और बदरीनाथ हाईवे बर्फबारी से बाधित हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को भी उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार बन रहे हैं, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। इसके अलावा मैदानी इलाकों में तेज हवा भी चल सकती है।
वहीं जम्मू-कश्मीर में दो दिन से बर्फबारी, ओलावृष्टि व बारिश ने जनजीवन को अस्तव्यस्त कर दिया है। वादी में मौसम के मिजाज तीखे ही रहे। गुलमर्ग समेत अधिकांश उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी, जबकि निचले इलाकों में झमाझम बारिश हुई। श्रीनगर समेत अधिकांश निचले इलाकों में दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही। बर्फबारी व बारिश से पूरी वादी में एक बार फिर ठंड बढ़ गई है।
हिमाचल में भी मौसम काफी खराब है। प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में तूफान चलने के साथ बारिश हुई। कुफरी, कल्पा, केलंग, भरमौर सहित चोटियों पर बर्फबारी हुई। लाहुल स्पीति जिला के गोंदला में 45 सेंटीमीटर हिमपात हुआ। जिला चंबा में भारी बारिश व बर्फबारी के कारण करीब 44 सड़कों पर आवाजाही ठप हो गई हैं।