नई दिल्ली। इंग्लैंड और मेजबान श्रीलंका के बीच 2 मैचों की अभ्यास टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इसका दूसरा मुकाबला कोलंबो में श्रीलंका बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है, जिसके 2 दिन का खेल समाप्त हो गया। 15 मार्च तक ये अभ्यास मैच खेला जाना था और फिर दो मैचों की टेस्ट सीरीज 19 मार्च से शुरू होनी थी, लेकिन इससे करीब एक सप्ताह पहले इस सीरीज को रद करना पड़ा है।
दरअसल, इंग्लैंड की टीम ने बीच में ही कोरोना वायरस (Covid 19) की वजह से ये दौरा छोड़ने का फैसला किया है। यही कारण है कि इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज नहीं खेली जाएगी। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ जल्द श्रीलंका से युनाइटेड किंगडम यानी लंदन के लिए रवाना हो जाएंगे। इंग्लैंड के ही खिलाड़ियों से सबसे पहले इस बात की घोषणा की थी कि वे मैच के दौरान किसी भी खिलाड़ी और दर्शक या अंपायर्स से हाथ नहीं मिलाएंगे।
इस महामारी (Coronavirus Covid 19) की वजह से क्रिकेट समेत तमाम और भी खेल खाली स्टेडियम में आयोजित किए जा रहे हैं। यहां तक कि इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल जैसे टूर्नामेंट स्थगित करने पड़े हैं, जबकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के आखिरी दो मैचों को खाली स्टेडियम में आयोजित कराने का फैसला किया है।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि श्रीलंका बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज कोरोना वायरस के कारण पोस्टपोन की गई है। हालांकि, ये सीरीज इसके बाद कब आयोजित होगी इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। क्रिकेट से पहले तमाम स्पोर्ट्स इवेंट रद किए जा चुके हैं, जिसमें निशानेबाजी चैंपियनशिप से लेकर शूटिंग वर्ल्ड कप, टेनिस टूर्नामेंट और तमाम खेल शामिल हैं।