यूपी सरकार ने लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद में सिनेमाघर, स्वीमिंग पूल 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा क्लब, डिस्कोथेक भी बंद किए जाएंगे।
उत्तराखंड में एक ट्रेनी आईएफएस अधिकारी संक्रमित
उत्तराखंड के अतिरिक्त स्वास्थ्य सचिव युगल किशोर पंत ने बताया है कि भारतीय वन सेवा के एक ट्रेनी अधिकारी को भी कोरोना वायरस हो गया है। वह स्पेन से लौटा था। अभी तक यहां 18 संदिग्ध लोगों की जांच की गई थी, जिसमें से 17 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
कोरोना पीड़ित मृत बुजुर्ग का परिजन भी पॉजीटिव
कर्नाटक के कलबुर्गी में कोरोना की वजह से 76 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई थी। अब उनके परिवार का एक अन्य सदस्य भी वायरस से पीड़ित हो गया है। कलबुर्गी के उपायुक्त ने यह जानकारी दी।
कई देशों से भारतीयों को वापस लाए
भारत अब तक विदेशों में फंसे सैकड़ों भारतीयों को वापस ला चुका है। केंद्र सरकार के सूत्रों के मुताबिक चीन से 766, जापान से 124, ईरान से 336 और इटली से 218 भारतीयों को वापस लाया जा चुका है।
जापान घूमकर आया था संदिग्ध
महाराष्ट्र के पुणे में जो व्यक्ति संक्रमित पाया गया है, उसके बारे में जानकारी मिली है कि वह जापान से लौट कर आया था।
वैष्णों देवी न आने की सलाह
जम्मू कश्मीर में श्री माता वैष्णों देवी श्राइन बोर्ड ने एडवाइजरी जारी कर एनआरआई या विदेशी और उन लोगों को वैष्णो देवी न आने की सलाह दी है, जो 28 दिनों के भीतर विदेश होकर आए हैं।
24 वर्षीय युवक को हुआ कोरोना
राजस्थान में कोरोना वायरस के सभी तीन मरीज ठीक हो गए हैं। हालांकि संक्रमण का नया मामला सामने आया है। जयपुर के एसएमएमस अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी तीन पुराने मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं। हालांकि एक 24 वर्षीय युवक कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया है।
जम्मू कश्मीर में रैली, धरना और प्रदर्शन पर भी बैन
जम्मू कश्मीर सरकार ने जम्मू जिले में 31 मार्च तक किसी भी तरह के सम्मेलन, रैली, धरने पर रोक लगा दी है। इसके अलावा किसी भी तरह के धार्मिक या सामाजिक समारोह पर भी पाबंदी लगा दी गई है। जम्मू व कश्मीर सरकार के मुताबिक जम्मू जिले में 31 मार्च तक कोई लंगर, भंडारा, ढाबा, बार, रेस्टोरेंट, फूड स्टॉल, सड़क पर खाने के रेहड़ी खोमचों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।
भाजपा अध्यक्ष ने जारी किया आदेश
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आदेश जारी कर सभी प्रदेश इकाइयों को पार्टी के कार्यक्रम रद्द करने को कहा है। साथ ही उन्होंने वायरस को लेकर लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए भी कहा है।
कलकत्ता हाईकोर्ट में भी सिर्फ आपात मामलों की सुनवाई
कलकत्ता हाईकोर्ट में भी मंगलवार से सिर्फ आपात मामलों की ही सुनवाई होगी।
गुजरात में सिनेमाघर, स्वीमिंग पूल बंद
गुजरात में सभी सिनेमाघर और स्वीमिंग पूल 16 से 29 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं। राज्य के मुख्य सचिव अनिल मुकिम ने बताया कि सभी स्कूल, कॉलेज, ट्यूशन क्लास, आंगनवाड़ी को बंद कर दिया गया है। हालांकि शिक्षक और अन्य स्टाफ आ सकता है। गुजरात में अगर कोई व्यक्ति सार्वजनिक जगहों पर थूकता पाया जाएगा तो उस पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।
भारत बांग्लादेश ट्रेन सेवा स्थगित
भारत और बांग्लादेश के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन सेवा भी रद्द कर दी गई है। पूर्वी रेलवे के मुताबिक कोलकाता से बांग्लादेश के शहर जाने वाली ट्रेन को फिलहाल बंद कर दिया गया है।
एम्स ने जारी किया 24/7 हेल्पलाइन नंबर
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने 24/7 हेल्पलाइन नंबर 9971876591 स्थापित किया है।