नई दिल्ली। बॉलीवु़ड एक्टर सैफ अली खान की फिल्मों के साथ साथ पटौदी नवाब परिवार की वजह से भी अलग पहचान है। उन्हें एक एक्टर के साथ में नवाब के रूप में भी जाना जाता है। सैफ अली खान, क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी और शर्मिला टैगोर के बेटे हैं। अभी सैफ फिल्मों की वजह से नहीं बल्कि पटौदी पैलेस की वजह से खबरों मे हैं।
दरअसल, सैफ अली खान ने पटौदी में स्थित अपने महल को वापस पा लिया है, जो सैफ ने पहले एक होटल चेन को किराए पर दे दिया था। इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में सैफ अली खान ने बताया है कि उन्होंने पिता के देहांत के बाद इस पैलेस को किराए पर दे दिया था, लेकिन अब इसे वापस ले लिया है। साथ ही उन्होंने बताया कि फिल्मों से कमाए हुए पैसों से उन्होंने यह पैलेस वापस खरीद लिया है।
उन्होंने इंटरव्यू में कहा, ‘जब मेरे पिता का देहांत हो गया, तो मैंने इस महल को नीमराणा होटल्स को किराए पर दे दिया था. इससे पहले अमन (नाथ) और फ्रांसिस (वाक्झिरग) इसे चलाते थे। फ्रांसिस के निधन के बाद उन्होंने कहा कि मैं अगर महल वापस लेना चाहता हूं तो ले सकता हूं। उसके बाद मैंने इसके लिए हां कह दिया, लेकिन उन्होंने बताया कि इसके लिए बहुत पैसे देने होंगे।’
सैफ ने इस इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने फिल्मों से पैसे कमाकर यह पैलेस अपने अधिकार में ले लिया, जो उन्हें विरासत में मिला था। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि जो घर मुझे विरासत में मिलना चाहिए था उसे मुझे फिल्मों से कमाए पैसे के माध्यम से वापस लेना पड़ा।’ पटौदी महल शानदार कारीगरी का नमूना है और इसके 1935 में बनवाया गया था। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि इस पैलेस की कीमत करीब 800 करोड़ रुपये है, जिसमें 150 से ज्यादा कमरे हैं।