दार एस सलाम। पूर्वी अफ्रीकी देश तनजानिया और सोमालिया में भी कोरोना वायरस के पहले मामले सामने आए हैं। अफ्रीका में कोरोना के बढ़े खतरे को देखते हुए चीनी अरबपति जैक मा ने महाद्वीप के 54 देशों में टेस्टिंग किट, मास्क और प्रोटेक्टिव सूट दान करने की घोषणा की थी। उन्होंने घोषणा की थी कि वह 20,000 टेस्टिंग किट, 100,000 मास्क और 1000 प्रोटेक्टिव सूट इन देशों में भेजेंगे।
उन्होंने ट्वीटर पर एक पोस्ट कर कहा कि हम कोरोना से बचने के लिए सावधानी बरत रहे हैं ताकि आने वाले समय के लिए तैयार रहें। अफ्रीका उन देशों से, जो कोरोना वायरस के खतरनाक समय से गुजर चुके हैं, उनसे आने वाले समय का सामना करने के लिए सीख ले सकता है।
वहीं सोमालिया में भी कोरोना वायरस का एक मामला सामने आया है, जिसके बाद यहां अंतर्राष्ट्रीय फ्लाईट के आवाजाही देश में प्रतिबंधित कर दी गई है। सरकार ने कोरोना वायरस से जूझ रही देशों की यात्रा करके आए चार सोमालियों को क्वारेंटाइन किया है, जबकि इनमें से एक शख्स पॉजीटिव पाया गया है।