बिज़नेस।करीब 500 अंकों की उछाल के साथ खुला सेंसेक्स कारोबार के अंत में 1709.58 अंक लुढ़क कर 28,869.51 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी निफ्टी 150.45 अंक उछलने के बाद धड़ाम हो गया। बुधवार को निफ्टी अंक 425.55 का गोता लगाने के बाद के स्तर पर 8,541.50 बंद हुआ। वहीं एशियाई शेयर बाजार में बढ़त दर्ज की गई। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से घरेलू शेयर बाजार में भारी उथल-पुथल देखने को मिली। सेंसेक्स एक समय करीब 2000 अंक तक टूट गया था, लेकिन बाद में थोड़ा संभलने के बाद इस साल की नौवीं बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। यस बैंक का शेयर 5.37% की बढ़त के बाद 61.80 रुपये पर बंद हुआ।कारोबार के शुरुआत में इसके शेयर में 37 फीसद तक उछाल देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में यस बैंक का शेयर 64 रुपये 50 पैसे के स्तर पर खुला और देखते ही देखते यह 87 रुपये 95 पैसे के स्तर को छू लिया।
भारतीय शेयर बाजार इस साल की तीसरी सबसे बड़ी गिरावट के चपेट में हैं। सेंसेक्स 935.19 अंक यानी 6.33% लुढ़ककर 28,643.90 के स्तर पर आ गया है तो वहीं, निफ्टी 8,499.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसमें 467.85 अंकों का नुकसान देख जा रहा है।
IndusInd Bank के शेयर 33% गिरकर अपने 6 साल के निचले स्तर पर आ गया है। वहीं एजीआर को लेकर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद टेलीकॉम कंपनियों के शेयर औंधेमुंह गिर गए। Vodafone Idea के शेयर 37% और भारतीय एयरटेल के 13% गिर चुके हैं।
शेयर मार्केट में तेज गिरावट जारी है। सेंसेक्स 1389 अंक टूटकर 9,189.23 के स्तर पर कारोबार कर रहा है तो निफ्टी 4.54% टूट चुका है। यह 407.40 अंकों की गिरावट के साथ 8,559.65 के स्तर पर है। अब यस बैंक के शेयरों में तेजी थम गई है। इस समय 8.27% की तेजी के साथ 63.50 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स भारी गिरावट के साथ 29,415.12 के स्तर पर हैं वहीं निफ्टी में भी 333.90 अंकों की गिरावट देखी जा रही है। अब यह 8,633.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
फिर शुरू हुई गिरावट
देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 147 होने और 5700 से अधिक लोगों की निगरानी की खबर के बाद बाजार एक बार फिर लाल निशान पर आ गया है। सेंसेक्स 341.44 अंकों की गिरावट के बाद 30,237.65 के स्तर पर है। वहीं Nifty 87.55 अंक गिरकर 8,879.50 के स्तर पर।
वहीं यस बैंक को संकट से निकालने के सरकार और रिजर्व बैंक के प्रयासों से निवेशकों का भरोसा और मजबूत हुआ है। यस बैंक के शेयर में रैली जारी है। बुधवार को इसके शेयर में 37 फीसद तक उछाल देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में यस बैंक का शेयर 64 रुपये 50 पैसे के स्तर पर खुला और देखते ही देखते यह 87 रुपये 95 पैसे के स्तर को छू लिया। बता दें 6 मार्च को बैंक के शेयर 5.55 रुपये तक पहुंच गए थे। 17 मार्च को यस बैंक के शेयर तेजी के साथ 63.2 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गए थे। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों में 1,038 फीसदी की तेजी आई है।
बीएसई में निवेशकों ने मुनाफा वसूली की, जिसे बाद सेंसेक्स लाल निशान में आ गया। सूचकांक ने अपनी पूरी शुरुआती बढ़त गवां दी और खबर लिखे जाने तक 48.36 अंक या 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 30,530.73 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी में 160 अंकों से अधिक की बढ़त के बाद गिरावट देखने को मिली और यह 10.85 अंक या 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 8,958.20 पर था।