भोपाल। मध्यप्रदेश में 24 विधानसभा सीट पर उपचुनाव के हालात बन गए हैं। जौरा से कांग्रेस विधायक बनवारीलाल शर्मा और आगर से भाजपा विधायक मनोहर ऊंटवाल का निधन होने से दो सीटें पहले से रिक्त हैं। कांग्रेस के छह बागी विधायक (तुलसीराम सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, इमरती देवी, महेंद्र सिंह सिसोदिया, डॉ. प्रभुराम चौधरी और प्रद्युम्न सिंह तोमर) के इस्तीफे मंजूर हो चुके हैं। चुनाव आयोग को सीट रिक्त होने की सूचना दी जा चुकी है। वहीं, कांग्रेस के 16 अन्य बागी विधायकों ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफे विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति को भेज दिए हैं। ये इस्तीफे भी स्वीकार हो गए हैं तो अब 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा।
बड़ी संख्या में सीटों पर होंगे उपचुनाव
बताया जा रहा है कि इतनी बड़ी संख्या में प्रदेश में कभी उपचुनाव नहीं हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक जौरा से कांग्रेस विधायक बनवारीलाल शर्मा के निधन से रिक्त सीट पर उपचुनाव जून 2020 अंत तक करवाना होगा, क्योंकि कोई भी सीट छह माह से अधिक रिक्त नहीं रखी जा सकती है। आगर सीट भी भाजपा विधायक मनोहर ऊंटवाल के निधन की वजह से जनवरी से रिक्त है। चुनाव आयोग ने इन दोनों सीटों पर उपचुनाव करवाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं, कांग्रेस के छह बागी विधायकों के इस्तीफे मंजूर करके विधानसभा सचिवालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को सीट रिक्त होने की सूचना भेज चुका है।
निर्वाचन कार्यालय ने चुनाव आयोग को सीट खाली होने का प्रतिवेदन भेज दिया है। संबंधित कलेक्टरों को उपचुनाव की तैयारी करने के निर्देश भी दिए जा चुके हैं। उधर, यदि कांग्रेस के 16 बागी विधायकों के इस्तीफे और मंजूर हो जाते हैं, जिसकी संभावना है तो उपचुनाव 24 विधानसभा सीट पर होंगे।