करियर।वेस्ट बंगाल पोस्टल सर्किल ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि में विस्तार किया है। अब उम्मीदवार 21 मार्च 2020 तक जीडीएस भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि तिथि विस्तार का लाभ वैसे उम्मीदवार ही उठा सकते हैं, जिन्होंने 18 मार्च तक रजिस्ट्रेशन और शुल्क भुगतान की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है।
वेस्ट बंगाल जीडीएस भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 फरवरी 2020 से शुरु हुई थी। जिसकी अंतिम तिथि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 18 मार्च 2020 तक निर्धारित थी। अब इसे तीन दिनों तक बढ़ा कर 21 मार्च 2020 कर दिया गया है। उम्मीदवार बढ़ी हुई तिथि के संबंध में आधिकारिक वेबसाइट www.westbengalpost.gov.in पर विजिट कर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
वेस्ट बंगाल पोस्टल सर्किल जीडीएस भर्ती में कुल 2021 रिक्तियां निकली हैं। जिनमें ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर और डाक सेवक के पद भरे जाने हैं। बता दें कि जीडीएस भर्ती 2020 आवेदन के लिए 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। साथ ही उम्मीदवार को कंप्यूटर की जानकारी भी होनी चाहिए। वहीं, उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष और अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष निर्धारित है।