नई दिल्ली। देश की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी Mahindra मार्च माह में अपनी BS4 कारों की खरीद पर आकर्षक ऑफर की पेशकश कर रही है। ऐसे में हम Mahindra Marazzo BS4 पर मिलने वाले फायदों के बारे में बता रहे हैं। यहां हम इसके साथ यह भी बता रहे हैं कि यह एमपीवी कैसी और इसका इंजन कैसा है।
Mahindra Marazzo के डाइमेंशन के मामले में इसकी लंबाई 4585 mm, चौड़ाई 1866 mm, ऊंचाई 1774 mm, व्हीलबेस 2760 mm, मिनिमम टर्निंग रेडिएस 5.25 m और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 45 लीटर है। Marazzo के सस्पेंशन की बात करें तो इसके फ्रंट में डबल विशडम सस्पेंशन दिया गया है और रियर में ट्विस्ट बीम सस्पेंशन है। ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Marazzoके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक है।
पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Mahindra Marazzo में 1.5 लीटर का इंजन दिया गया है जो कि 3500 Rpm पर 121 Hp की पावर और 1750-2500 Rpm पर 300 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं अगर गियरबॉक्स के मामले में Marazzo का इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स में है। कलर ऑप्शन की बात की जाए तो Mahindra Marazzo आइसबर्ग व्हाइट, ओशियन ब्लैक, मैरिनर मैरून, शिमरिंग सिल्वर, एक्वा मरिन और पोशिडॉन पर्पल जैसे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
ऑफर की बात की जाए तो Mahindra Marazzo के खरीद पर कंपनी 1.71 लाख रुपये तक के बेनफिट्स दे रही है। Marazzo के M8 वेरिएंट पर 1.71 लाख रुपये, Marazzo के M6 वेरिएंट पर 1.09 लाख रुपये और Marazzo के M4 वेरिएंट पर 58,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है। वहीं कीमत की बात की जाए तो Mahindra Marazzo की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9,99,900 रुपये है।