निर्भया गैंगरेप केस में दोषी पवन गुप्ता की याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज होने पर निर्भया की मां आशा देवी ने खुशी जाहिर की है। इसके लिए उन्होंने राष्ट्रपति, अपने दोनों वकीस सीमा कुशवाहा और जीतेंद्र कुमार झा के साथ-साथ देश की जनता को धन्यवाद कहा। आशा देवी ने कहा कि आज मेरी बेटी को इंसाफ मिला है। आज का दिन देश की बच्चियों और महिलाओं के नाम।
निर्भया गैंगरेप केस में दोषियों की फांसी टलवाने की सारी कोशिश नाकाम हो गई। दिल्ली हाईकोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी निर्भया गैंगरेप के दोषियों की फांसी के खिलाफ याचिका ठुकरा दी।
इसके बाद अब निर्भया गैंगरेप के दोषियों की सुबह साढ़े पांच बजे फांसी दे दी जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद निर्भया की मां ने मीडिया से बात करते हुए खुशी जताई। निर्भया की मां ने कहा कि आज इस केस में आखिरी रोड़ा हट गया।
सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस भानुमति ने निर्भया गैंगरेप के दोषियों के वकील की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि हम इस राय पर पहुंचे हैं कि इस केस में कोई मेरिट नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राष्ट्रपति की तरफ से दया याचिका खारिज होने के बाद उसकी समक्षी का गुंजाइश कम रह जाती है।
दोषियों के वकील एपी सिंह के द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दोषियों की फांसी टालने की सारी कोशिश नाकाम साबित हुई। एपी सिंह ने कोर्ट में जस्टिस के सामने कहा- मैं जानता हूं कि उसे फांसी पर लटका दिया जाएगा, लेकिन दो-तीन दिन का वक्त और मिल जाता ताकि पवन का बयान लिया जा सकता।