निर्भया के चारों दोषियों को आज सुबह 5.30 बजे तिहाड़ में फांसी दी जाएगी। इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली इस वारदात के दोषियों को फांसी के तख्ते तक पहुंचाने में सात साल लग गए। इस वारदात में छह लोग शामिल थे। इनमें से एक राम सिंह ने 2013 में जेल में ही फांसी लगा ली थी। वहीं, एक नाबालिग था जो तीन साल पहले सुधार गृह में रहने के बाद बाहर आ चुका है। इनके अलावा चार दोषी अक्षय सिंह, मुकेश सिंह, पवन गुप्ता और विनय शर्मा ने अंतिम वक्त तक फांसी टलवाने की कोशिश की, लेकिन इनके के लिए जारी हुआ चौथा डेथ वारंट आखिरी साबित हुआ। गुरुवार को देर रात, दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका खारिज होने के बाद दोषियों के वकील ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। सुप्रीम कोर्ट ने एक घंटे की सुनवाई के बाद आज तड़के3.30 बजे याचिका खारिज कर दी। सुनवाई खत्म होते ही तिहाड़ जेल में फांसी की तैयारी शुरू हो गई।