कनिका कपूर ने पिछले दिनों ताज में की थी पार्टी
लखनऊ। देश में कोरोना का कहर जारी है। आज कोरोना संक्रमित पांचवें मरीज की मौत जयपुर में हो गई है। वहीं राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों के देखते हुए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने शुक्रवार को कई आदेश जारी किए हैं। जिसमें राजधानी के बार, ब्यूटी पार्लर और हेयर सैलून के साथ लखनऊ के कई इलाकों में लाॅक डाउन का आदेश जारी किया गया है। साथ ही ताज होटल को बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए है। जिसमें कहा गया है कि अगले आदेश तक ताज होटल बंद रहेंगा। आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि कोरोना सक्रंमित सिंगर कनिका कपूर ताज होटल में एक पार्टी में शामिल हुई थी। इस दौरान कनिका से संपर्क में कई लोग व वहां का स्टाफ भी आया था। कनिका अब पीजीआई के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है। इसके अलावा कनिका से मिलने वहां कई लोग पहुंचे थे। यह जानकारी होटल ताज प्रशासन ने पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय को दी। सूत्रों के अनुसार पुलिस द्वारा वहां के सीसी फुटेज चेक किए जा रहे है कि इस दौरान कनिका से कौन-कौन मिला।