उत्तर प्रदेश में रविवार को कोराना वायरस के तीन नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनके सामने आने से पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है। नए लोगों में दो नोएडा और एक मुरादाबाद के निवासी हैं। वहीं कुल 11 लोगों को इलाज के बाद स्वस्थ पाया गया है। सभी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
संक्रामक रोग निदेशालय के संयुक्त निदेशक डॉ. विकासेंदु अग्रवाल के अनुसार कोरोना पॉजिटिव पाई गई कनिका कपूर की पार्टी में शामिल स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, उनके परिवार सहित संपर्क में आए 164 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सभी को 14 दिन क्वारंटीन किया गया है।
शनिवार तक 1236 संदिग्ध लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। इनमें से 1067 जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 143 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
संदिग्धों की कड़ी निगरानी
स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस संदिग्ध लोगों की कड़ी निगरानी कर रहा है। ऐसे लोगों के पड़ोसियों से भी अपील की गई है कि यदि वह बाहर निकलतें दिखें तो तुरंत सीएमओ के कंट्रोल रूम में सूचित करें। ऐसे लोगों को होम क्वारंटीन की जगह अस्पतालों में आइसोलेशन पर रखा जाएगा।