नई दिल्ली। कोरोना की कड़ी तोड़ने के लिए रेल और सड़क के बाद अब हवाई मार्ग भी पूरी तरह बंद कर दिया गया है। मंगलवार मध्यरात्रि से घरेलू उड़ानों पर भी अनिश्चित काल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है। गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ाने 22 मार्च से ही बंद है। यानी अब देश भी पूरी दुनिया से आइसोलेट है और अधिकतर शहर भी।
गौरतलब है कि पिछले दो दिनों से अलग अलग राज्यों की ओर से यह मांग हो रही थी कि वह उनके राज्यों की उड़ाने बंद कर दें। सोमवार को संसद का सत्र भी अनिश्चितकाल के लिए बंद हो गया और उम्मीद की जा रही है कि सभी सांसद भी मंगलवार तक अपने अपने क्षेत्र में होंगे। ऐसे में मंगलवार की मध्यरात्रि से उड़ान बंद करने का फैसला हुआ है। सभी एयरलाइनों से कहा गया है कि वे अपनी पहले से तय यात्री उड़ान मंगलवार 24 मार्च, रात 11:59 मिनट तक पूरी कर लें। क्योकि उसके बाद अगले आदेश तक सभी यात्री विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ बंद कर दिए जाएंगे। उसके बाद केवल कार्गो यानी मालवाहक विमानों से संबंधित उड़ानों के ही ऑपरेशन होंगे।
नागर विमानन मंत्रालय की ओर से सोमवार शाम को डोमेस्टिक उड़ाने भी बंद करने के बारे में उक्त ऐलान किया गया। पहले नागर विनानन के प्रवक्ता राजीव जैन और उसके बाद प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो की तरफ से इसकी पुष्टि की गई। परंतु किसी की ओर से इस बंदिश की समय सीमा नहीं बताई गई। ध्यान रहे कि अंतरराष्ट्रीय उड़ान सहित रेल सेवा भी 31 मार्च तक के लिए स्थगित है।
इससे पहले सुबह डीजीसीए की ओर से एयरपोर्ट और एयरलाइनों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमो के बारे में दिशानिर्देश जारी किए थे। जिसमें कर्मचारियो और यात्रियों को एक दूसरे से दूरी बनाए रखने को कहा गया था।