प्रयागराज। जीटी रोड पर हंडिया के उपरदहा इलाके में गुरुवार की देर रात वाराणसी की तरफ से आ रही कार तेज रफ्तार में ट्रक से जा भिड़ी। ट्रक के गलत लेन में होने से यह हादसा हुआ। इसमें कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। वह सभी वाराणसी जनपद के निवासी थे। मृतकों में मोहम्मद शाहिद खान (21) और इरफान (22) हैं। दोनों कोयला बाज़ार चोहट्टा लाल खां के रहने वाले थे। जबकि घायलों में दानिश, रहबर, नातिक हैं। उन्हें स्वरूपरानी नेहरू हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इनमें रहबर और दानिश की हालत सीरियस है।
गलत साइड में मिनी ट्रक के आने से हादसा हुआ
वाराणसी की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही कार जीटी रोड पर उपरदहा के पास पहुंची तभी उसके सामने गलत साइड से मिनी ट्रक आ गया। तेज गति की वजह से ड्राइवर कार पर काबू नहीं रख सका। कार सामने से ट्रक में जा भिड़ी। जबरदस्त आवाज सुनकर आसपास रहने वाले लोग उधर दौड़े। इधर हादसे की सूचना पाकर बरौत चौकी के पुलिसकर्मी पहुंच गए। कार में सभी चार लोग बेहोश और लहूलुहान हालत में थे। ड्राइवर और उसके बगल की सीट पर सवार व्यक्ति के तो शरीर में गहरे जख्म थे। बड़ी मुश्किल से उन्हें निकाला जा सका। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभी घायलों को ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत बताया।
वाराणसी से प्रयागराज के रानीमंडी जा रहे थे कार सवार
सीओ माजिद अबसार ने बताया कि सभी लोगों को पुलिस ट्रामा सेंटर ले गई है। कार में पांच मोबाइल मिले, जिनमें चार लॉक थे। एक मोबाइल पर बात करने से पता चला कि कार सवार लोग वाराणसी से प्रयागराज के रानीमंडी मुहल्ले में जा रहे थे। कार में मिले कागजात में केदारनाथ सिंह पुत्र संत सिंह चितईपुर लंका, वाराणसी लिखा मिला है।