लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की जनता से लॉकडाउन को गंभीरता से लेने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि लोग घरों के अंदर रहें और स्वयं एवं अपने परिवार को बचाएं। योगी ने कहा कि जब लोग सहयोग करेंगे तभी कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा। इसलिए लोग सहयोग करें। इस बीच लॉकडाउन का पालन न करने वालों पर भी पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पूरे यूपी में अब तक 500 से अधिक एफआईआर दर्ज की गई हैं।
सीएम के निर्देश के बाद प्रदेश भर में मुकदमें दर्ज किए जा रहे हैं। अब तक नोएडा लखनऊ गाजियाबाद कानपुर आगरा समेत कई शहरों में मुकदमें दर्ज किए गए हैं। प्रदेश में अब तक 500 से अधिक एफआईआर दर्ज की गई हैं। गाजियाबाद में 70, लखनऊ में 56, नोएडा में 49, कानपुर में 22, आगरा में 22, मेरठ में 26, मुरादाबाद में 27 इलाहाबाद में 17 केस दर्ज किए गए हैं।
योगी ने कहा कि कोरोनवायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलन चाहिए। कोरोना की दवा को लेकर मैं खुद 12 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करूंगा। आज से अंतरराज्यीय बस सेवाएं बंद रहेंगी। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों पर भी रोक लगायी गई है।