लखनऊ। राजधानी समेत पूरे प्रदेश में कोरोना मरीजों के मिलने से हड़कम्प मचा हुआ है। कोरोना वायरस संक्रमित 4 और नए मरीज़ मिले हैं। इनमें 3 नोएडा और एक शामली में कोरोना वायरस का पॉजिटिव मरीज़ पाया गया है।
इस तरह सोमवार को जहां कोरोना वायरस संक्रमित मरीज़ों की संख्या 33 थी। वहीं बढ़कर अब 37 हो गई है। इन 37 लोगों में सबसे अधिक मरीज़ आगरा नोएडा के 11 हैं, इसके बाद लखनऊ और आगरा के 8-8 और ग़ाजिय़ाबाद के 3 मरीज़ में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है।
इसी तरह शामली, लखीमपुर-खीरी, पीलीभीत, वाराणसी, मुरादाबाद, कानपुर और जौनपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित एक-एक मरीज़ पाए गए हैं। इनमें से 11 मरीज़ स्वस्थ हो गए हैं और उन सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इनमें 7 आगरा, 2 ग़ाजिय़ाबाद और लखनऊ और नोएडा का एक-एक मरीज़ है।
आपको बताते चलें कि, प्रदेश के विभिन्न जि़लों के अस्पतालों में मंगलवार को कोरोना संदिग्ध 72 मरीज़ अस्पतालों में भर्ती किए गए हैं। कोरोना प्रभावित देशों से अब तक 18334 लोग प्रदेश में लौटे हैं। इनमें से अभी भी 5849 लोगों को 28 दिन की निगरानी में रखा गया है।