बस्ती। देश व विदेश से आए 679 लोगों को जिला प्रशासन ने होम क्वारंटीन कर दिया है। इनमें से 57 लोग अपने घरों पर नहीं मिले। उनके घूमने की सूचना डिजिटल टीम ने रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) को दी थी। टीम ऐसे लोगों को संस्थागत बनाए गए क्वारंटीन कक्षों में भर्ती कराते हुए सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजेगी।
दिल्ली, मुम्बई व देश के अन्य हिस्से से घरों को वापस आए लोगों को होम क्वारंटीन किया जा रहा है। कंट्रोल रूम को मिली सूचना के अनुसार क्वारंटीन किए गए लोगों की संख्या गुरुवार दोपहर तक 679 थी। इन लोगों की निगरानी सुबह-शाम आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियां कर रही हैं। ह्वाट्सएप इनकी रोज हाजिरी लग रही है। फोटो खींचकर विकास भवन की डिजिटल टीम को ह्वाट्सएप पर भेजा जा रहा है। डिजिटल टीम भी इन लोगों से फोन पर बात कर रही है।
क्वारंटीन किए गए लोगों में चेकिंग के दौरान 57 लोग अपने घरों पर नहीं मिले। टीम ने उच्चाधिकारियों के साथ आरआरटी को इसकी सूचना दी। निर्देश दिया गया है कि आरआरटी इन लोगों को अपने कब्जे में लेते हुए अस्पतालों पर बने क्वारंटीन वार्डों में भर्ती करा दें। इनके सैम्पल भी जांच के लिए भेजे जाएंगे।