लुधियाना। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एहतियातन पूरे देश में लॉकडाउन है। इस कारण कई जगह लोगों को परेशानी भी हो रही है। पंजाब के लुधियाना में एक शख्स को अपनी बीमार पत्नी के लिए सरकारी एंबुलेंस नहीं मिली। इस कारण वह अपनी घायल पत्नी को साइकिल पर कपड़ों के सहारे बांधकर अस्पताल पहुंचा।
लुधियाना के भरत नगर निवासी देवदत्त राम की पत्नी एक फैक्ट्री में काम करते समय 20 मार्च को एक दुर्घटना में घायल हो गई थी। आज जब अस्पताल ले जाने की नौबत आई तो उसने लोगों से मदद मांगी, लेकिन लॉकडाउन होने के कारण कोई भी मदद के लिए तैयार नहीं हुआ।
मजबूर होकर वह अपनी पत्नी को साइकिल के पीछे बिठाकर भरत नगर से कंगनवाल तक लगभग 12 किलोमीटर की दूरी तय कर अस्पताल पहुंचा। भगत राम ने कहा कि उसने एंबुलेंस वालों से भी बात की, लेकिन वह 2000 रुपए मांग रहे थे, जो मेरे बस की बात नहीं थी। इस कारण मेरे पास कोई और रास्ता नहीं था। मैं अपनी पत्नी को साइकिल पर बिठाकर हॉस्पिटल ले आया।
बता दें कि पंजाब में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू कर्फ्यू में बुधवार को थोड़ी ढील दी गई थी, ताकि लोग जरूरी सामान खरीद सकें। राज्य के कई हिस्सों में दूध सब्जी, फल खरीदने के लिए सुबह छह बजे से नौ बजे तक और फिर किराने का सामान और दवाएं खरीदने के लिये सुबह आठ बजे से 11 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई।