नयी दिल्ली। भारत के प्रख्यात चित्रकार और वास्तुकारों में से एक सतीश गुजराल का दिल्ली स्थित उनके आवास में निधन हो गया, वह 94 वर्ष के थे। विभिन्न माध्यमों में अपनी प्रतिभा के लिए प्रख्यात गुजराल का उम्र संबंधी बीमारियों के चलते बृहस्पतिवार रात निधन हो गया। वह पूर्व प्रधानमंत्री आई के गुजराल के भाई हैं. उनके परिवार में उनकी पत्नी किरण, दो बेटियां और एक बेटा है।
कलाकार के भतीजे और राज्यसभा सदस्य नरेश गुजराल ने कहा, ‘‘प्रख्यात चित्रकार एवं वास्तुकार का कल रात साढ़े दस बजे उनके घर में निधन हो गया।’’ पद्म विभूषण से सम्मानित गुजराल वास्तुकार, चित्रकार, भित्तिचित्र कलाकार और ग्राफिक कलाकार थे। उनकी प्रमुख कलाकृतियों में दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर की दीवार पर अल्फाबेट भित्तिचित्र शामिल हैं। उन्होंने दिल्ली में बेल्जियम दूतावास को भी डिजाइन किया था।
गुजराल की कलाकृतियों में उनके शुरुआती जीवन के उतार-चढ़ाव की झलक देखने को मिलती है जिनमें बचपन में उनके सुनने क्षमता को बाधित करने वाली बीमारी और देश का विभाजन शामिल है।