नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि कॉरपोरेट मामलों के सचिव ने कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII), FICCI, ASSOCHAM और PHD Chamber के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और उनकी चिंताओं को सुना। समाचार एजेंसी की ओर से जारी ट्वीट में कहा गया है कि वित्त मंत्रालय उद्योग की ओर से मिलने वाले इनपुट के आधार पर लगातार काम करना जारी रखेगा। सरकार ने विभिन्न उद्योगों मंडलों से ऐसे समय में बात की है, जब इसी सप्ताह सरकार ने लॉकडाउन की वजह से होने वाले नुकसान को कई तरह के उपाय किए हैं। एक तरफ जहां वित्त मंत्रालय ने 1.70 लाख करोड़ रुपये से अधिक के पैकेज की घोषणा की है। वहीं, दूसरी तरफ केंद्रीय बैंक भी स्थिति को संभालने के लिए सामने आया है।
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कल मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोनावायरस की वजह से उत्पन्न संकट की स्थिति में केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक का आयोजन 25-27 मार्च को किया गया। इस दौरान MPC ने रेपो रेट में 0.75 फीसद की भारी कटौती का ऐलान किया। इसके अलावा रिवर्स रेपो रेट में 0.90 फीसद की कटौती का ऐलान किया गया। साथ ही बैंकों के लिए CRR में भी छूट का ऐलान केंद्रीय बैंक की ओर से किया गया।