हैदराबाद। कोरोना लॉकडाउन के बीच शहरों में डरे सहमें और भूखे प्यासे मजदूरों का गांव की ओर पैदल मार्च जारी है। भूखे प्यासे मजदूर शहरों से सैकड़ों किलोमीटर दूर अपने गांव के लिए मार्च कर रहे हैं. देश के अलग-अलग शहरों से अपने गांव की ओर मार्च कर रहे मजदूरों को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
गांव लौट रहे ऐसे ही मजदूरों के साथ हैदराबाद में दर्दनाक हादसा हुआ है। कर्नाटक के बाहरी इलाके में मजदूरों को ले जा रहे एक ट्रक को दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। इस टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई। हादसा आउटर रिंग रोड पर हुआ। यह ट्रक मजदूरों को कर्नाटक के गांवों में ले जा रहा था। लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हुए 30 मजदूर कर्नाटक के रायचूर जिले में अपने गांव लौट रहे थे। इस हादसे में छह अन्य घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, रांगा रेड्डी जिले के पेद्दा गोलकोंडा गांव के पास मजदूरों को ले जा रहे ट्रक को पीछे से दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। मृतकों में ट्रक का ड्राइवर और एक लड़की भी शामिल है। जबकि पांच लोगों की मौत सरकारी अस्पताल उस्मानिया में हुई। छह घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।