केरल। कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन लागू है और जगह-जगह शराब की दुकानें बंद कर दी गई है। केरल में भी राज्य सरकार ने 14 अप्रैल तक शराब की दुकानों को बंद रखने का फैसला किया है, मगर केरल में शराब न मिलने की वजह से तीन युवकों ने आत्महत्या कर ली है। कल यानी शुक्रवार को जहां शराब न मिलने की वजह से एक युवक ने आत्महत्या कर ली, वहीं आज यानी शनिवार को दो युवकों ने सुसाइड कर लिया।
शनिवार को जिस शख्स ने शराब न मिलने की वजह से आत्महत्या की है, उसका नाम सनोज बताया जा रहा है। वह थ्रिसूर का रहने वाला था और उसकी बॉडी शुक्रवार सुबह मिली। इस तरह से जब से लॉकडाउन का ऐलान हुआ है तब से शराब न मिलने की वजह से तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली है। एक घटना कोच्चि की है तो दूसरी कन्नूर की।