गैज़ेट। Redmi की तरफ से हाल ही में चीन में Redmi K30 Pro और Redmi K30 Pro Zoom Edition स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए। जूम एडिशन के टॉप वेरियंट मंे 8जीबी रैम और 258जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई थी और अब यह फोन 12जीबी रैम के साथ दस्तक दे सकता है। दरअसल, रेडमी के 30 प्रो जूम एडिशन का 12जीबी रैम वेरियंट रिटेल साइट जेडी डॉट कॉम पर दिखाई दिया है।
Redmi K30 Pro Zoom Edition स्मार्टफोन के 8 जीबी+128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 3,799 युआन (करीब 40,910 रुपये) रखी गई है। वहीं दूसरे 8 जीबी+256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 3,999 युआन (करीब 43,070 रुपये) रखी गई है।
Redmi K30 Pro Zoom Edition के फीचर्स
शाओमी के इस स्मार्टफोन में HDR10+ सपॉर्ट के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन का टच सैंपलिंग रेट 180Hz का है। पॉप-अप सेल्फी कैमरा डिजाइन के साथ आने वाले इस फोन में 60Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। स्मार्टफोन UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। फोन हेवी यूसेज के दौरान गर्म न हो इसके लिए खास वेपर चैंबर लिक्विड कूलिंग टेक्नॉलजी दी गई है। फोन में 5G सपॉर्ट वाला स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर लगा हुआ है।