नई दिल्ली. देशभर में कोरोनावायरस के अभी तक 1029 मामले सामने आ चुके हैं। रविवार को मध्यप्रदेश में 5 नए केस (4 इंदौर, 1 उज्जैन) सामने आए हैं। इंदौर में संक्रमित मिले चारों मरीज पुरुष हैं और उनकी उम्र 40 साल, 48 साल, 38 साल और 21 साल है। वहीं, उज्जैन में 17 साल की लड़की की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 39 हो गई। हालांकि, यह आंकड़ा covid19india.org वेबसाइट के अनुसार है। सरकार के आंकड़ों में अभी संक्रमितों की संख्या 918 है, जिनमें से 819 एक्टिव मरीज हैं। शनिवार को कोरोना संक्रमण के देश में 179 नए केस आए। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, यह देश में एक दिन में कोरोना संक्रमण का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले शुक्रवार को 151 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
शुक्रवार को सबसे ज्यादा 30 केस महाराष्ट्र में सामने आए
शनिवार को महाराष्ट्र में 30, कर्नाटक में 17, उत्तरप्रदेश में 16, जम्मू-कश्मीर में 13, दिल्ली में 9, तेलंगाना और गुजरात के 8-8, केरल में 6, मध्यप्रदेश में 5, राजस्थान-तमिलनाडु में 4-4, अंडमान निकोबार और पश्चिम बंगाल में 3-3, छत्तीसगढ़-उत्तराखंड में 1-1 संक्रमित मिले। 3 लोगों की मौत हुई और 25 लोग ठीक हुए।
ईरान से लाए गए 275 भारतीय
ईरान से 275 भारतीयों को लेकर विशेष विमान रविवार सुबह राजस्थान के जोधपुर पहुंचा। इन लोगों को यहां सेना के क्वारैंटाइन सेंटर में रखा जाएगा। इससे पहले भी ईरान से 277 भारतीयों को ईरान से निकाला गया था। उन्हें भी इसी सेंटर में रखा गया है।
राज्यों के हाल
मध्यप्रदेश; कुल संक्रमित- 39: राज्य में रविवार को 5 नए मामले सामने आए। इंदौर में अब 20 पॉजिटिव, जबलपुर में 8, उज्जैन में 4, भोपाल में 3, शिवपुरी-ग्वालियर में 2-2 पॉजिटिव हैं। प्रदेश में अब तक 2 लोगों की मौत हुई है।
राजस्थान; कुल संक्रमित- 54: शनिवार को 4 नए मामले सामने आए। अजमेर में 23 साल का युवक संक्रमित मिला है। वह हाल ही में पंजाब से लौटा था। 21 साल की एक युवती भीलवाड़ा में संक्रमित पाई गई है। भीलवाड़ा में ही बांगड़ हॉस्पिटल के नर्सिंग स्टाफ के दो लोग संक्रमित मिले हैं। राज्य में भीलवाड़ा में सबसे ज्यादा 20 मरीज हैं।
उत्तरप्रदेश; कुल संक्रमित- 65: शनिवार को 16 मामले सामने आए। इस बीच गौतमबुद्ध नगर के चीफ मेडिकल ऑफिसर अनुराग भार्गव ने बताया है कि वहां एक एक कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उस पर ट्रैवल हिस्ट्री छिपाने का आरोप है। उसकी कंपनी के 13 कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं।
महाराष्ट्र; कुल संक्रमित- 186: महाराष्ट्र में शनिवार को 30 नए मामले सामने आए। पुणे के पास पिंपरी-चिंचवड़ में 5 संक्रमित ठीक हो गए। इनकी दूसरी टेस्ट रिपोर्ट भी निगेटिव आई। इससे पहले, 14 दिन अस्पताल में आइसोलेशन में रहने के बाद 3 मरीजों की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इन्हें शुक्रवार को डिस्चार्ज किया गया था। पिंपरी-चिंचवड़ में अब तक कोरोनावायरस के 12 केस सामने आए हैं। हालांकि, बीते 8 दिनों में एक भी नया मामला सामने नहीं आया है।
दिल्ली; कुल संक्रमित- 49: यहां शनिवार संक्रमण के 9 मामले सामने आए। इससे पहले यहां 6 लोग ठीक हो चुके हैं और एक मौत हुई है। वहीं, लॉकडाउन के बाद शहर से मजदूरों का पलायन नहीं थम रहा। उन्हें तमाम मुश्किलों का भी सामना करना पड़ रहा है।