जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला के बहनोई डॉ. मोहम्मद अली मट्टू का निधन हो गया है। इस पर उमर ने ट्वीट कर बताया कि उनका बीमारी के बाद निधन हो गया है।
इसके साथ ही उमर ने देश के हालात और लॉकडाउन की स्थितियों के मद्देनजर लोगों से एक आग्रह किया है। उमर ने लिखा है डॉ. मोहम्मद अली मट्टू का निधन एक संक्षिप्त बीमारी के बाद हो गया। इस कठिन समय में परिवार सभी से अपील करता है कि वे अपने निवास स्थान या कब्रिस्तान में इकट्ठा न होने के सरकार के दिशा-निर्देशों का सम्मान करें। आपके घरों से आपकी प्रार्थनाएं उनकी आत्मा को शांति देंगी।
आपको बता दें कि कश्मीर में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पांच और मरीज पाए गए। इनमें दो श्रीनगर से, दो बड़गाम से और एक मामला बारामुला का है। इन नए मरीजों के साथ ही अब केंद्र शासित प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 38 हो गई है।इससे पहले आज ही जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस के कारण मौत का दूसरा मामला सामने आया।
रविवार सुबह कश्मीर के एक अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज की मौत हो गई। बताया गया कि 62 वर्षीय मृतक उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के तंगमार्ग इलाके का रहने वाला था।
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मरीज की मृत्यु रविवार सुबह करीब 4:00 बजे हुई। मृतक पहले से ही लिवर की बीमारी से ग्रसित था और शनिवार को ही उसके संक्रमित होने का पता चला था। चिकित्सक ने बताया कि शनिवार को उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था।
प्रशासन लगातार लोगों से सतर्कता बरतने और घरों में रहने की अपील कर रहा है। लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि वे सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करें। अति महत्वपूर्ण कार्य होने पर ही घर से निकलें। प्रशासन कोरोना वायरस से निपटने में मुस्तैदी से जुटा हुआ है।