नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। दुनिया में अभी तक 7 लाख 23 हजार से अधिका मामले सामने आ चुके हैं। 20 हजार से अधिक लोगों की जान भी जा चुकी है। इस बीच खबर आ रही है कि कोरोना से बचने के लिए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनके एक सहयोगी को क्वारंटाइन में रखा गया है।
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि उनके सहयोगियों में से एक के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद वह क्वारंटाइन में जाएंगे।
हाल ही में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के कोरोना पॉजिटिव होने की बात सामेन आई थी। ठीक उसी दिन खबर आई कि ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री भी कोरोना वायरस के संक्रमण के शिकार हो गए। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों आइसोलेशन में चले गए।
कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच एयर इंडिया ने बीते गुरुवार को एक विशेष विमान से इजरायल के 300 छात्रों को दिल्ली से तेल अवीव भेजा। पिछले कुछ सप्ताह से एयर इंडिया ने दुनिया के अन्य शहरों में फंसे भारतीय लोगों को निकालने के लिए कई विशेष उड़ान भरीं। इसमें चीन के वुहान और इटली का रोम भी शामिल है।