नई दिल्ली। इस वक्त कोरोना वायरस के चलते न सिर्फ भारत में बल्कि दुनियाभर में लॉकडाउन की स्थिति है। ऐसे में सलॉन यानी ब्यूटी पार्लर जाना मुमकिन नहीं है। इसलिए आज हम बता रहे हैं कि आप बिना पार्लर जाए भी कैसे फेशियल हेयर से छुटकारा पा सकती हैं। हम बता रहे हैं ऐसे आसान टिप्स के बारे में जिन्हें आप घर पर आज़मा सकती हैं।
अगर आपको अपनी आइब्रोज़ को शेप में लाना है तो आप इसके लिए ट्वीज़र का इस्तेमाल कर सकती हैं। एक बात का ध्यान रखें कि एक ही बार में सारे बालों को न निकालें, इससे दर्द भी ज़्यादा होगा और साथ ही स्किन लाल हो जाएगी। इसलिए रोज़ाना ट्वीज़र की मदद से थोड़े-थोड़े बाल निकाल लें।
अगर आपके पास घर में वैक्स स्ट्रिप्स हैं, तो उन्हें चेहरे पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। वैक्स स्ट्रिप के छोटे टुकड़े कर आप उन्हें चेहरे पर इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे आज़माने से पहले पैच-टेस्ट करना न भूलें।
ट्रिमर
अगर आपके पास फेशियल ट्रिमर है तो आप उससे आइब्रो और अपर लिप्स ट्रिप कर सकती हैं। ये बेहद आसान होने के साथ पेनलेस भी होता है।
अगर आपके पास घर में वैक्स नहीं है, तो आप आसानी से घर पर वैक्स तैयार कर सकती हैं। आपको इसके लिए पानी, नींबू का रस और चीनी की ज़रूरत पड़ेगी। इसके लिए आपको वैक्स स्ट्रिप्स की भी ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
फेस रेज़र
अगर आपके पास घर पर फेस रेज़र है, तो इससे बेहतर क्या होगा। यह न तो त्वचा पर कठोर होते हैं और बाल भी आसानी से निकल आते हैं। आइब्रोज़ को शेव करते वक्त ख़ास एतियात बरतें, ताकि शेप न बिगड़े। जल्दबाज़ी में इसका इस्तेमाल न करें और लगातार आइने की तरफ देखते रहें।
थ्रेडिंग करना सीखें
आइसोलेशन के इस वक्त में आप घर पर थ्रेडिंग करना भी सीख सकती हैं। ये ज़्यादा मुश्किल नहीं है। इसे आप पहले चिन या अपर लिप्स पर ट्राई कर सकती हैं। पूरी ग्रोथ का इंतज़ार करने से बेहतर है कि रोज़ाना थ्रेडिंग कर लें, इससे दर्द कम होता है।