भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले गए तीन टेस्ट मैच की सीरीज के दूसरे मैच को भारतीय टीम ने पारी और 137 रन से जीत लिया। इस जीत के साथ ही भरतीय टीम ने 2-0 से सीरीज को अपने नाम कर लिया। पुणे टेस्ट में जीत दर्ज करने के साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की रैंकिंग में नंबर एक पर काबिज भारतीय टीम ने अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है। टीम इंडिया टेस्ट चैंपियनशिप में अभी तक अपने सभी मैच जीतने वाली इकलौती टीम है।पुणे टेस्ट जीतकर टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 200 अंकों के साथ पहले स्थान पर बरकरार है, जबकि दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड, तीसरे पर श्रीलंका, चौथे पर ऑस्ट्रेलिया और पांचवें पर इंग्लैंड की टीम मौजूद है। मालूम हो कि भारत ने वेस्टइंडीज को दो मैच की टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात दी थी। पुणे टेस्ट से पहले विराट सेना ने विशाखापट्टनम में भी दक्षिण अफ्रीकीअब तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत जितनी भी टेस्ट सीरीज खेली गई हैं, उनमें केवल भारत ने ही सीरीज के अपने सभी मैच जीते हैं। श्रीलंका और न्यूजीलैंड ने दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कराई थी और उनमें से प्रत्येक के 60 अंक हैं, जबकि इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की एशेज सीरीज 2-2 से बराबर छूटी थी। दोनों टीमों के 56-56 पॉइंट हैं। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों मैच जीते थे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी सीरीज के पहले मैच में जीत दर्ज कर ली।
टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता को बढ़ाने के उद्देशय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस चैंपियनशिप की शुरुआत की थी। टीम इंडिया के पास सरजमीं पर इस चैंपियनशिप में बड़ी बढ़त हासिल करने का सुनहरा मौका है।दो मैचों की सीरीज में एक मैच जीतने पर 60 प्वाइंट्स मिलते हैं। तीन मैचों की सीरीज मे एक मैच जीतने पर 40 प्वाइंट्स मिलते हैं। चार मैचों की सीरीज में एक मैच की जीत पर 30 प्वाइंट्स मिलते हैं। वहीं, पांच मैचों की सीरीज में एक मैच जीतने पर 24 प्वाइंट्स मिलते हैं। इसके अलावा एक मैच को ड्रॉ करने के लिए 8-8 अंक मिले हैं।