नोवेल कोरोना वायरस संक्रमित सात नए मरीज मंगलवार को भी सामने आए। इनमें से पांच बरेली के हैं और वहीं भर्ती हैं। इनके नमूनों की जांच केजीएमयू लखनऊ में हुई थी। सभी पॉजिटिव क्लोज कांटैक्ट वाले हैं। इसके अलावा नोएडा और गाजियाबाद का एक-एक मरीज सामने आया है।
प्रदेश में इसी के साथ कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़कर 103 हो गई है। नोएडा में अब 39 पॉजिटिव हो गए हैं। दूसरे नंबर पर 19 मरीजों के साथ मेरठ है और तीसरे नंबर पर 11 पॉजिटिव मरीजों के साथ आगरा है। लखनऊ में नौ, गाजियाबाद में आठ, मेरठ में छह, पीलीभीत-वाराणसी में दो-दो, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, कानपुर, जौनपुर, शामली बागपत, बरेली, बुलंदशहर में एक-एक पॉजिटिव व्यक्ति मिल चुका है।
मुख्यमंत्री का आदेशः बाहर से आए हर व्यक्ति को शेल्टर होम में करें क्वारंटीन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस पर नियंत्रण के लिए पिछले तीन दिनों में अन्य राज्यों से आए लोगों को उनके गांवों में भेजने से पहले जिला स्तर पर स्थापित शेल्टर होम्स में क्वारंटीन करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर कोरोना वायरस पर नियंत्रण के लिए लागू लॉकडाउन व्यवस्था की वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि अन्य राज्यों से आए लोगों को उनके गांवों में भेजने से पहले क्वारंटीन करने के लिए विद्यालयों, सामुदायिक केंद्रों को शेल्टर होम में बदला जाए और वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाए। शेल्टर होम में भोजन, पानी, दवा की पूरी व्यवस्था की जाए। वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम लगाई जाए तथा रखे गए लोगों की नियमित थर्मल स्कैनिंग की जाए। उन्होंने लॉकडाउन व्यवस्था को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने और पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्देश दिया।
हर जिले में प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति के फरमान
मुख्यमंत्री ने सभी जिलों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अलावा एक वरिष्ठ अधिकारी को प्रभारी बनाकर तैनात करने का निर्देश दिया है। यह अधिकारी संबंधित जिले में कैम्प करेगा। इस अधिकारी के साथ एक टीम की भी नियुक्ति की जाएगी। नियुक्त अधिकारी व टीम का समुचित प्रशिक्षण देकर सभी उपकरणों से युक्त किया जाए।